राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सीएमसी कोचिंग में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुरानी गिन्नानी स्थित सेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संचालित “CMC INSTITUTE” में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे B.Sc. और M.Sc. के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
CMC Institute के निदेशक श्री अरुण व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल कैरियर काउन्सलर डॉ चन्द्र शेखर श्रीमाली तथा डूंगर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ओम प्रकाश स्वामी थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती ललिता व्यास ने की।


इस अवसर पर श्री अरुण व्यास ने श्री विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। नेशनल कैरियर काउन्सलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को यह कहां कि अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए और अनुशासन से लक्ष्य प्राप्ति कि ओर अग्रसर रहना चाहिए।
सहायक प्रोफेसर डॉ ओमप्रकाश स्वामी ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग व चरित्र के कुछ अंश का भी पालन कर ले, तो उन्हें सफलता आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में MANAGING DIRECTOR श्रीमती प्रेमलता व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित एक documentary film भी दिखाई गई तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन B.Sc. 2nd की छात्रा सुश्री गरिमा बिस्सा ने किया।
इस अवसर पर श्री हेमन्त , श्री सवाई, श्री जीतेन्द्र, आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।