सोहार्द और समरसता की परम्परा को बनाए रखें-जिला कलेक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द और समरसता बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। इस परम्परा को बनाए रखने में समाज के हर व्यक्ति का सहयोग अनिवार्य है। प्रबुद्धजन युवाओं के साथ सक्रिय संवाद कर नयी पीढ़ी को भी इस विरासत से परिचित करवाएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीकानेर की सामाजिक सौहार्द और समरसता की परंपरा को हम आपसी समन्वय और सहयोग से ही कायम रख सकते हैं। तनावपूर्ण माहौल समाज की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है । जिला कलेक्टर ने कहा कि शांति का मूल अर्थ प्रगति के लिए आपसी समन्वय और सहयोग है। असामाजिक तत्वों को अस्वीकार करें और ऐसी छोटी से छोटी घटना की भी तुरंत प्रशासन को सूचना दें। सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना की प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि माहौल खराब करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगी। सोशल मीडिया आदि पर आधारहीन खबरें प्रसारित करने या अफवाह फैलाने का हिस्सा ना बनें। जिसके नाम पर फोन अथवा सिम कार्ड है, किसी भी गलत पोस्ट पर संबंधित की सीधी जिम्मेदारी होगी। किसी जाति, समुदाय, लिंग, धर्म आदि के प्रति द्वेषपूर्ण भावना रखने वाली खबरों को पोस्ट ना करें और यदि ऐसे करता हुआ कोई पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भयकारित करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रग्स या नशीली दवाओं का कारोबार करने की सूचना पुलिस को दी जा सकती है। इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में 9530414947 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की समस्त जानकारी गोपनीय रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ को मोहल्ला कमेटियों को एक्टिव करते हुए उनकी बैठक करवाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पुलिस मित्र के रूप में पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। यदि कोई व्यक्ति अपराधी है तो ऐसे लोगों का बहिष्कार करें। गली मोहल्लों के बड़े बुजुर्ग युवाओं की गतिविधियों पर भी नजर रखें। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने शहर की शांति और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया और विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, सीओ सिटी शालिनी बजाज सहित संबंधित थानाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।