67 वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित : विजेता खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर किया गया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 67 वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह महारानी स्कूल में आयोजित हुआ। समारोह में सभी विजेता प्रथम तीन टीमों को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धी कुमारी और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए। इस अवसर पर मगन सिंह राजवीर,सत्यप्रकाश आचार्य , मोहन सुराना, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी,उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा , एडीपीसी गजानंद सेवग,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा,राम कुमार पुरोहित , मनोज बजाज मौजूद रहे।

आयोजन के समस्त पुरस्कार स्व श्री विशन लाल जी पुरोहित की स्मृति मे उनकी धर्म पत्नी आशा देवी पुरोहित एवं पुत्र अविकांत पुरोहित द्वारा प्रायोजित किये गये।

खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सिद्धी कुमारी ने कहा कि खेल टीम भावना को बढ़ाते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लें।


व्यास ने कहा कि बचपन,पढ़ाई और खेल एक दूसरे से जुड़े हैं। इन तीनों में अनुशासन का होना अति आवश्यक है । जीवन में हमेशा अनुशासन को बनाए रखें यही सफलता का आधार है। सत्य प्रकाश आचार्य‌ और मोहन सुराना ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
बोड़ा ने अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह और बीकानेर के प्रसिद्ध खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्व विशन लाल पुरोहित को भी याद किया गया।


विजेता राजस्थान के कोच रमेश वर्मा , साकिर,राममूर्ति और गज कंवर के साथ सुबोध मिश्रा का भी सम्मान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी भाटी ने बताया कि स्कूल फेडरेशन के पर्यवेक्षक का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में राजेश गोस्वामी प्राचार्य संयोजक एम एम स्कूल, प्राचार्य शारदा पहाड़िया, ज्ञानेंद्र चौहान भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वैशाली को भी विधायक व्यास ने समान्नित किया। एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और बी डी हर्ष ने किया।