बेहतर परिणाम के लिए सीएसआर प्लान प्रशासन के साथ साझा करें – जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल

निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही निजी कंपनियां सीएसआर गतिविधियों , कार्यों और आगामी प्लान के संबंध में प्रशासन को अवगत करवाएं, जिससे आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सके और कार्यों में डुप्लीकेसी ना हो।
विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी निजी कंपनियां सीएसआर के तहत अच्छा काम कर रही है। प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए सूचनाओं और आगामी प्लान को साझा करें । प्रशासन शहर और जिले की आवश्यकता को अपने अनुभव के माध्यम से बेहतर तरीके से बता सकता है तथा इससे कई नए कार्य प्रारंभ करने में मदद मिल सकती है, ऐसे में सरकार के साथ जुड़ें और शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को कम करने में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां अपने यहां वर्ष 2023- 24 के सीएसआर में हुए कार्य तथा 2024- 25 के सीएसआर प्लान को भिजवाएं।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने विभिन्न गतिविधियां की जानकारी दी। इस दौरान अवाडा फाउंडेशन, मोदी डेयरी, बीकाजी ग्रुप सहित विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएसआर के गतिविधियों की जानकारी दी।