केन्द्रीय कारागृह में कौशल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  केन्द्रीय कारागृह में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ( आरएसएलडीसी) द्वारा प्रायोजित एवं ए सी टी टी एस इंफोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री आर. अनंतेश्वरन् ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की इस महत्वपूर्ण कौशल प्रशिक्षण योजना से बन्दी विभिन्न हुनर सीख कर जेल के भीतर से ही अपने परिवारों की मदद कर पाएंगे।
उन्होने कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से बंदियों में अपराध की प्रवृत्ति कम होगी। प्रशिक्षित बन्दियों को हुनर के हिसाब से काम दिया जाएगा। साथ ही भुगतान भी सीधा उनके खातों में होने से परिवारों को मदद मिल सकेगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल विभिन्न ड्रेसेज सिलाई को लेकर चार महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद अन्य विभिन्न कौशल को लेकर बंदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि बंदी जब सजा काटकर जेल से बाहर जाए तो समाज की मुख्यधारा में लौट सके।

प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी के निदेशक श्री सुनील कुमार बुन्देला ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कि इस महत्वपूर्ण योजना से प्रशिक्षित बंदी जब सजा पूरी होने पर बाहर जाएंगे तो अपने हुनर से कही भी नौकरी या स्वतंत्र रूप से अपना काम कर वे अपनी व अपने परिवार की आजीविकोपार्जन से मुख्यधारा में जुड़ पाएंगे।

इस अवसर पर कारापाल श्री रामनिवास, श्री राजेश कुमार योगी, उप कारापाल श्री विनोद कुमार,श्री देवांक, श्री सुभाष चन्द्र , महामुख्य प्रहरी श्री सुरेन्द सिह मुख्य प्रहरी श्री बनवारी लाल,श्री जयप्रकाश,श्री गिरार्जप्रसाद, प्रहरी श्री लक्ष्मण सिह, श्री रामनारायण व केन्द्र प्रबंधक श्री सुभाष टिटानिया व प्रशिक्षक श्री महावीर समेत जेल स्टॉफ मौजूद रहा।