सोमवार को जिले में आयोजित शिविरों में 37 हजार लोगों ने निभाई भागीदारी : 31 हजार लोगों के हुई स्वास्थ्य जांच

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बीकानेर के विभिन्न ब्लॉक्स में आयोजित किए गए शिविरों में 37 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 31 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविरों में पात्रता रखने वालों को जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की पात्रता प्रकिया आदि की जानकारी दी गई । सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, परिवार पहचान-पत्र में शुद्धीकरण, राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल्स पर मौके पर ही विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। बीमा योजनाओं में परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा में जुड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा कैंप में आ रहे किसानों को जैविक कृषि, नैनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान कर संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बज्जू ब्लॉक के बीकमपुरा व सेवड़ा, कोलायत ब्लॉक के सुरजड़ा तथा रणधीसर में, पूगल ब्लॉक के शिवनगर व मोतीगढ़ में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के लिखमीसर उतरादा व लिखमीसर दिखनादा में, लूणकरणसर ब्लॉक के खोडाला व शेखसर में तथा पांचू ब्लॉक के किशनासर व उदासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।