विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को सादुल गंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की और आम जन के अभाव अभियोग सुने।
इस दौरान मंत्री ने आमजन की बिजली, पानी, साफ-सफाई, सड़क व अन्य समस्याएं सुनीं और इनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होने लायक कार्यों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही और ढिलाई न बरती जाएं तथा आमजन को नियमानुसार राहत प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम की परिवेदना को संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ सुनेंगी और हर स्तर पर निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभागों द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना बनाई जा रही है इसके अनुरूप रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। श्री गोदारा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले में 18 लाख लोगों ने भागीदारी निभाई और 14 लाख से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।इस यात्रा में आयोजित शिविरों के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं में सैचुरेशन लाने की दिशा में जिले में बेहतरीन कार्य हुआ है। जनसुनवाई में बीकानेर जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे।