विनय एक्सप्रेस खेल समाचार, बीकानेर। दिनांक 21 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक आयोजित नेपाल इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन पोखरा नेपाल मे हुआ. जिसमे बीकानेर बेडमिंटन संघ बीकानेर एवं सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी का खिलाड़ी लोचन मारु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. संघ के सचिव एवं मिंडा महाराज बेडमिंटन एकेडमी के कोच श्री नारायण दास जी पुरोहित ने बताया की लोचन मारु ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग मे नेपाल को फाइनल मुकाबले मे सीधे सेट 2-0 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
संघ के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यो ने लोचन मारू का बीकानेर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. लोचन के विधालय के प्रधानाचार्य ने भी उसका स्वागत किया. मिंडा महाराज बेडमिंटन एकेडमी के सीनियर खिलाड़ीयो गोविंद, गणेश, मानेश्वर, उत्कर्ष, मुकुंद, राधिका, शिवानी ने भी उनका स्वागत कर उसको शुभकामनाएं दी एवं सपरिवार जनों ने मिलकर समाज ने भी उसका स्वागत किया.