गणतंत्र दिवस पर अंकुर विद्या आश्रम स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 75 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में अंकुर विद्या आश्रम सैकेंडरी स्कूल में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागेन्द्र नारायण किराडू ने झंडारोहण किया और बच्चों को देश प्रेम और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया ।इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापिका माया पुरोहित ने संविधान उद्देशिका का महत्त्व समझाया और अनुशासन व मानवता का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम दिए जिनमें कुणाल परिहार (भाषण सुभाष चंद्र बोस)
वंशिका, ईशानवी,अदिति,प्रगति ने संदेशे आते है रिमिक्स गाने पर डांस किया तथा क्लास यूकेजी जनक और नंदिनी, सुशांत सोनी ,लक्षिता ने गीता जी का पंद्रह वा अध्याय सुनाया
देवेश,मुकेश ने सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गाना गाया
स्मृति, काव्या, यशस्वी,निधि ने तेरी मिट्टी में मिल जावा पर नृत्य किया
नैतिक खत्री,राहुल छिपा ने भी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र के प्रति नागरिकों की जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए
अदिति भूटिया,खुशी,भूवी मोदी ने कविता पढ़ी राम की रामायण और कृष्ण की गीता
इस भूमि में आ कर हमसे कब कोई है जीता पर अपने भावों को व्यक्त किया।
इस अब पर शाला के स्टाफ ने मंजू जोशी,मंजू कल्ला, डिंपल पारीक,लता मैडम,मोनिका,माधुरी, मधुमती,शोभा, रेखा मैडम,रजनी मैडम, शिवानी मैडम,शिवानी,राठी,नीलम,मीनाक्षी व्यास मैडम, गिरिराज किराडू सर ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।कार्यक्रम का संचालन पूजा बिस्सा मैडम ने किया।