विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.नर्सिंग आफिसर व ए.एन.एम, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल भर्ती संघर्ष समिति-2023 ने विभिन्न मांगों लेकर जयपुर में 18 जनवरी से धरना दिया जा रहा है। इसी के तहत जिला राजकीय अस्पताल सेटेलाइट के संविदाकर्मी आज दिनांक , 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। नरेंद्र कुमार मोडसरा ने बताया कि संघर्ष समिति के संयुक्त
तत्वावधान में अंतिम चयन सूची/ प्रोविजनल सूची व नियुक्ति की मांग को लेकर 18 जनवरी से भर्ती नोडल एजेंसी शिफू झालाना डुगरी के बाहर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। समिति के आह्वान पर एस. डी. एम. राजकीय जिला चिकित्सालय बीकानेर के संविदा कार्मिक 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।