लोक कलाओं के लिए समर्पित रहे डाॅ. मोहता, उनका निधन अपूरणीय क्षति-डाॅ. कल्ला

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने लोक कला मर्मज्ञ डाॅ. श्रीलाल मोहता के नत्थूसर बास स्थित आवास पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उल्लेखनीय है कि डाॅ. मोहता का निधन 16 मई को हो गया था।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला ने डाॅ. श्रीलाल मोहता की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी, पुत्र एड. गिरिराज मोहता तथा पुत्री आभा मोहता से मुलाकात की। उन्होंने डाॅ. मोहता के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया तथा कहा कि डाॅ. मोहता ने अपना समूचा जीवन लोक कलाओं के विकास के लिए समर्पित कर दिया। डाॅ. मोहता एक कुशल लेखक एवं वक्ता के साथ बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे। प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। इस दौरान राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की पत्रिका ‘मधुमति’ के सम्पादक डाॅ. बृजरतन जोशी भी मौजूद रहे।