आम बजट में कुछ नया नहीं जनता को राहत की उम्मीद पर किया निराश : यशपाल गहलोत

आम जन के हितों पर कुठाराघात वाला बजट – संगठन महासचिव नितिन वत्सस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वितमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज पेश किए गए आम बजट में आम आदमी को निराशा ही हाथ लगी है जिला कांग्रेस कमेटी ने इस बजट को आमजन विरोधी बजट करार दिया है

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बजट में आम आदमी की रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम होने की उम्मीद थी जिस से बढ़ती महंगाई में कुछ राहत देश की बड़ी आबादी को मिल सकती थी लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया रोज घट रहे क्रूड ऑयल के दामों से रसोई गैस और पेट्रोल पर भी राहत की बड़ी उम्मीद को केंद्र सरकार ने धराशाई कर इस बात का सबूत दे दिया है की उसका शासन आम जन के लिए है ही नही सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सहज उपलब्ध नहीं है यह बजट घोर निराशावादी बजट है

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जिस तरह से बाजार में हर वस्तु के दाम बढ़ रहे है उस पर कोई ठोस प्रावधान का इंतजार इस बजट में था लेकिन पूरे भारत में सिर्फ 1 करोड़ सोलर प्लांट से बिजली के की बात करके आम आदमी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास जरूर है इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बढ़ावा नही किया गया जो की दर्शाता है की केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी को महंगाई के बोझ तले मारना ही चाहती है ये बजट आम अवाम और जन विरोधी बजट है