केंद्रीय बजट मजबूत भविष्य की गारंटी एवं भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने वाला : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ सुरेंद्र सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया गया केंद्रीय बजट मजबूत भविष्य की गारंटी का बजट है। 2047 तक भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट है। ये बजट चार स्तंभ (युवा,महिला, किसान, गरीब) को मजबूत करेगा।
यह पूर्णतया अनुशासित बजट है । इस साल होने वाले आम चुनाव के बावजूद वित्त मंत्री ने लोकप्रिय घोषणाओं से परहेज किया है । एसी कोई लोक लुभावनी घोषणा नहीं की गई है जिससे राजकोषीय घाटे को बढ़ावा मिले ।
नरेगा में वर्ष 23- 24 के 60000 करोड़ के मुकाबले 86 हजार करोड रुपए , आयुष्मान भारत में 7200 करोड़ के मुकाबले 7500 करोड रुपए, उत्पादन संबंध प्रोत्साहन योजना में 4645 करोड़ को बढ़ाकर 6200 करोड रुपए, सौर ऊर्जा में 4970 करोड़ से बढ़कर 8500 करोड रुपए, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में 297 करोड़ से बढ़ा कर 600 करोड रुपए का वित्तीय बजट आगामी वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है जो कि देश की आधारभूत संरचना को बढ़ावा देने में अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कृषि क्षेत्र में उद्यम प्रोत्साहन के लिए विशेष घोषणाएं की गई है वहीं एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप्स के लिए भी विशेष प्रोत्साहन घोषणाएं बजट में रखी गई है।
भविष्य की मांग के अनुरूप लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्टेशन रेलवे एयरपोर्ट इत्यादि पर संरचना विकास के लिए विशेष फोकस किया गया है।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जॉब करने की बजाय जॉब पैदा करने वाली योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया है।
समग्र रूप से विकसित भारत की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट है और इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार ।