विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भाजपा राजस्थान अध्ययन विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रक्षा है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट सभी वर्गों को केंद्र में रखकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को साकार करने में सहयोगी साबित होगा।
जोशी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से काफी लाभ हुआ इसके तहत सभी आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को भी इसके दायरे में लाने की योजना है। मोदी सरकार कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है, इकोनॉमिक कॉरिडोर को दुनिया याद रखेगी। जीएसटी से एक राष्ट्र एक बाजार बना, दो करोड नए आवासों को पांच साल में पूरा करने की योजना से गरीब परिवारों को आवास मिलेगा।