रंगा की जयंती पर बाल कवि सम्मेलन-गौशाला भ्रमण का आयोजन कल 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.राजस्थानी और हिन्दी के ख्यातनाम, साहित्यकार, नाटककार कवि चिंतक एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा की जयंती के पूर्व दिवस पर 3 फरवरी को रचाव संस्थान एवं करूणा क्लब नालन्दा ईकाई बीकानेर द्वारा उन्हें नमन एवं स्मरण किया जाएगा।

संस्था के सचिव हरिनारायण आचार्य ने बताया कि कीर्तिशेष रंगा की जयंती के पूर्व दिवस अवसर पर 3 फरवरी, 2024 वार शनिवार को प्रातः 9 बजे नालन्दा परिसर के सृजन सदन में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में नव पहल और नवाचार है क्योंकि उक्त बाल कवि सम्मेलन के कवि अतिथि एवं मंच संचालक आदि सारे कार्य बालकों द्वारा ही किये जायेंगे।

आचार्य ने बताया कि उक्त साझा आयोजन के दूसरे चरण में बालकों की गौ सेवा के प्रति भावनात्मक एवं आत्मिक लगाव में वृद्धि करने के लिए गौशाला भ्रमण करवाया जाएगा। भ्रमण के दौरान बालकों को गौ का जीवन में महत्व क्या है पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर गौ माताओं को गुड़ एवं चारा दिया जाएगा।