ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्र में अनर्गल व अनावश्यक आपत्तियां लगाने के विरोध में जिला कलक्टर से मिला शिष्टमंडल, कल राजस्थान केबिनेट मंत्री श्री कल्ला से करेंगे मुलाकात

 

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर का एक शिष्टमंडल जोन. 1 बी. के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलक्टर नमित मेहता से शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया ।

विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता बार कौंसिल सचिव सुखदेव व्यास के नेतृत्व में पूर्व में सुरदासानी बगेची,गोकुल सर्कल,बीकानेर पर विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर द्वारा एक शिविर लगाकर EWS प्रमाण पत्र,मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु गृह विभाग ग्रुप(9) द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आवेदन प्राप्त किये ऊक्त शिविर में लगभग 6 हजार आवेदन EWS,मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुवे किन्तु तहसील उपखण्ड कार्यालय स्तर पर आवश्यक कागजाद उपलब्ध करवाने के बावजूद भी अनर्गल व अनावश्यक आपत्तियां दर्ज कर ऊक्त आवेदन लौटकर वक्त जाया कर रहे है ।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की प्रति श्रीमान जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम लोगो ने गृहविभाग के अध्यादेश के आधार पर ही अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर ऑनलाइन प्रोसेस किया,संगठन की मांग है कि बेवजह आपत्ति न लगाकर साक्ष्यों की जांच कर प्रमाण पत्र जल्द जारी करवाएं

जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस सम्बंध में आज ही स्वयं सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देशित कर कार्यवाही करेंगे व जनकल्याण के इस कार्यक्रम पर विप्र फाउंडेशन टीम की प्रशंसा की

वा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते गए बताया कल 25 मई को इस उपरोक्त विषय के सम्बंध में विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर. बी.डी. कल्ला से विप्र फाउंडेशन का शिष्टमंडल मुलाकात करके वास्तिवक वस्तु स्थित से अवगत करवा कर सम्बंधित विभाग की हठधर्मिता की वजह से प्रमाण पत्र जारी करने में देरी होने से विप्र सहित सर्वसमाज में रोष व्याप्त है ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास,कार्यक्रम सयोजक एडवोकेट सुखदेव व्यास,विफा के प्रदेश कार्यालय मंत्री रमेश उपाध्याय,सर्व कामगार सेवा संघ ,राजस्थान के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप हर्ष नीतू आचार्य,हेमन्त शर्मा आदि शामिल थे ।