नन्हे तीरंदाजो ने लगाए तीर निशाने पर : पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। अकादमी के खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में खेलते हुए पदक पर निशाना लगाया.

जयपुर में आयोजित मिनी सब जूनियर राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक अपने नाम किए अंडर 13 वर्ष कंपाउंड स्पर्धा में अकादमी के आयुष्मान जोशी ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया वहीं अंडर 10 वर्ष रिकर्व स्पर्धा में खुशवर्धन तिवारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया अकादमी के सहायक प्रशिक्षक मारकंडेय पुरोहित ने बताया कि पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों सहित राज्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अकादमी के सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया‌।

समारोह के मुख्य अतिथि मुरली मनोहर पुरोहित थे पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बच्चे दिन भर मेहनत करके आगे बढ़ रहे हैं तीरंदाजी में लगातार पदक आ रहे हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी थे जोशी ने कहा कि इस उम्र में तीर चलाने वाले बच्चे आने वाले समय में निश्चित रूप से भविष्य के बड़े खिलाड़ी होंगे और यही खिलाड़ी ओलंपिक में भारत को पदक दिलवाने में कामयाब होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सॉफ्टवेयर इंजीनियर साहिल आचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के सभी खिलाड़ी व पदाधिकारी मौजूद रहे।