बायोकैमेस्ट्री फूली ऑटो एनालाइजर मशीन का किया उद्गाटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को जिला राजकीय चिकित्सालय सैटेलाइट में चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान डॉ. सोनी ने आईसीयू, वार्ड, गायनी विभाग, लेबर रूम, ओपरेशन थियेटर में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की, साथ ही चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया इस दौरान डॉ. सोनी ने अस्पताल के टॉयलेट बाथरूम आदि भी देखे।
निरीक्षण के बाद प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधा एवं सफाई व्यवस्था संतोषजनक है, नर सेवा नारायण सेवा की भावना के अनुसार जिला अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं ओर अधिक विस्तार कर इसे पीबीएम के समकक्ष बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, इसके लिए सैटेलाइट अस्पताल की अलग से मेडिकल टीम बनाई जाएगी।
आंतरिक निरीक्षण के पश्चात प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने चिकित्सालय परिसर के बाहरी क्षेत्र का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय के पीछे वाले गेट की तरफ खुले नाले को बंद करवाने ओर परिसर में पड़े कचरे को उठवाने के लिए नगर निगम प्रशासन को फोन किया। इसी के साथ ओपीडी समय के पश्चात पिछले दरवाजे को बंद किये जाने का निर्णय लिया गया ताकी चोरी, नशाखोरी ओर असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाए जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि ओपीडी के बाहर वाली दिवारें भी ऊंची करवाई जाएगी।
प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया बायोकैमेस्ट्री फूली ऑटो एनालाइजर मशीन का किया उद्गाटन
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को जिला राजकीय चिकित्सालय में बायोकैमेस्ट्री फूली ऑटो एनालाइजर मशीन का उद्गाटन किया। यह मशीन चिकित्सालय को ट्रांस एशिया कंपनी द्वारा मरीजों की सुविधा हेतु अपने सीएसआर फंड द्वारा उपलब्ध कराई गयी, इस मशीन से एलएफटी आरएफटी लिपिड प्रोफाइल, सहित ब्लड से संबंधित अन्य जांचे की जा सकेगी। चिकित्सालय परिसर में ऐसी एक ओर मशीन उपलब्ध होने से मरीजों की जांचे तुरंत मिल जाएगी तथा अधिक संख्या में मरीज खून की जांचों से लाभान्वित होगें।