राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आरकैट) परिचय व जागरूकता सत्र आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आरकैट) और कंप्यूटर संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आरकैट परिचय एवं क्विज ए थान 5‌ (छात्रवृत्ति परीक्षा) के रजिस्ट्रेशन व जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना और प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज आदि में रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी। आरकैट बीकानेर डिविजन मैंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को ट्रेड ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी से अवगत करवाते हुए कोर्स की उपयोगिता समझाई और आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा की जानकारी दी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली को भी समझाया गया तथा आरकैट के सर्टिफिकेशन कोर्सेज के रोजगारपरक उपयोगिता के बारे में बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनोज कूड़ी ने राज्य सरकार के रोजगार के प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। कंप्यूटर विभाग सहायक आचार्य गणेश सिंह ने छात्रों को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित करने की सलाह दी।