विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुष्करणा सावा के अवसर पर रमक झमक मंच पर एस बी आई बैंक द्वारा केशविनिमय काउंटर लगाया और नई गड्डियां शादी वाले परिवारों को दी गई। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि शहर परकोटे में 18 फरवरी को पुष्करणा सावा में होने वाले शादी वाले परिवारों के अलावा मायरा,मिलनी व यज्ञोपवीत रस्म अदायगी वाले परिवारों को गुरुवार को करीब 55 लाख रुपये की नई गड्डियां एस बी आई बैंक द्वारा वितरित की गई। नई गड्डियों के केशविनिमय काउंटर का उदघाटन एस बी आई के एजीएम नीरज कुमार,पब्लिक पार्क शाखा के प्रबंधक अश्वनी शर्मा एवं लीड बैंक प्रबंधक वाई एन व्यास ने किया। रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि नई गड्डियों के केशविनिमय काउंटर पर वरिष्ठ सहायक अरुण आचार्य ने नई करेन्सी वितरण की | अटेंडेंट ओम प्रकाश बारया व हेड आर्म गार्ड जुगलाल सिंह ने उनका सहयोग दिया। वहीं नयाशहर थाने ने बाहरी ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग दिया। उद्घाटन से पूर्व रमक झमक की ओर सेवश्रीमती गायत्री देरासरी ने एस बी आई के अधिकारियों का तिलक किया।शेर महाराज छंगाणी,भगवानदास ओझा,राजकुमार व रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने राजस्थानी साफा,रमक झमक ओपरणा पहनाकर व श्रीयंत्र प्रतीक भेंट कर उनका स्वागत किया तथा व्यवस्था का अवलोकन करने आए जस्सूसर गेट शाखा प्रबंधक मृतुन्जय प्रकाश का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया। अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि शुक्रवार को भी 10:30 से 1:30बजे तक शादी वाले परिवारों को नई गड्डिया उपलब्ध करवाने के लिये एस बी आई का काउंटर रमक झमक में लगेगा।