विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहर के ईदगाह बारी क्षेत्र में बेसिक कॉलेज के सामने लक्ष्मी बाई दम्मानी रा. बा. उ. मा. विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर से गुरूवार देर रात एक गाय की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। मोहल्ले के जागरूक नागरिकों ने इस पर तुरंत क्षेत्र की बिजली बंद करवाई । स्थानीय पार्षद और मोहल्लेवासियों ने आपसी सहयोग से गाय को ट्रांसफार्मर एरिये से बाहर निकाला और गायका प्राथमिक उपचार किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आप को बता दे की ट्रांसफार्म की चार दिवारी क्षतिग्रस्त होने के चलते यह हादसा हूआ है बिजली विभाग और बिजली सेक्टर की निजी कंपनी की इस लापरवाही से इससे मोहल्लेवासियों में काफी रोष व्याप्त है क्योंकि पास में ही सरकार गर्ल्स स्कूल और निजी कॉलेज है।
क्षेत्र के पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने उच्च अधिकारियों से बात की जहां अधिकारियो द्वारा ट्रांसफार्मर को कवर कराने के आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ। परमार्थ सेवा समिति से जुड़े मोहल्ले के पृथ्वीराज जी व्यास ने बताया कि यह एक व्यस्त सड़क है जहां विद्यालय के बच्चे, कॉलेज के विद्यार्थी, राहगीर व काफी संख्या में गौ वंशो का आना जाना रहता है और इस ट्रांसफार्मर के पास गौ वंश का जमावड़ा भी रहता है ऐसे में यह खुला ट्रांसफार्मर मौत को न्योता है इसलिए इसे इंटो की दीवार से कवर करवाया जाए ताकि गौ वंशो द्वारा भी जल्दी से क्षतिग्रस्त न हो सके। इसपर अगले दिन मोहल्ले वासियों व लक्ष्मी बाई दम्मानी रा. बा. उ. मा विद्यालय प्रशासन द्वारा ट्रांसफार्मर की दीवार बनाने के लिए रामपुरिया हवेली स्तिथ डी – 1 जॉन को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। वार्ड के वरुण नारायण जोशी ने बताया की आगामी बारिश के मौसम से पहले इस विषय पर बिजली विभाग त्वरित कार्रवाई करे , पुनः ऐसी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।