विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक 9 फरवरी शुक्रवार को हमने अपने पोर्टल पर ट्रांसफार्मर से करंट लगने पर गौवंश की हूई मौत नामक शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी, इस खबर में हमने जानकारी दी थी कि ईदगाह बारी क्षेत्र में बेसिक कॉलेज और लक्ष्मीबाई दम्माणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में करंट की वजह से गुरूवार देर रात्रि एक गौवंश की मौत हो गयी जिसका प्रमुख कारण उस ट्रांसफार्मर की दिवार लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होना था, साथ ही पास मे स्कूल कॉलेज के होने से ऐसे हादसों की पुनरावृति की संभावना अधिक थी अतः हमने गंभीरता से इस मामले को प्रकाशित किया जिसके उपरान्त महज 24 घंण्टों के भीतर उस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर के तीनों ओर लोहे की झाली से कवर कर दिया गया।
विनय एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल अपने बीकानेर जिले के समसामयिक विषयों की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित कर जनता-शासन-प्रशासन के बीच एक सेतु का कार्य करता है, जहां किसी विभाग की लापरवाही पर जनहित के लिए हम खबर प्रकाशित करते हैं वहीं किसी विभाग द्वारा अच्छा कार्य करने पर हम उनके अच्छे कार्य को भी भी प्राथमिकता से प्रकाशित करते हैं ताकि जनता और प्रशासन के बीच आपसी समझ सद्भाव बना रहे। इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए बीकेईएसएल बिजली कंपनी और बिजली विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते है, कि उन्होनें मामले की गंभीरता को समझते हुए महज 24 घंटों के अन्दर ट्रांसफार्मर को के तीनों ओर लोहे की झाली लगवाई ।
कल वाली खबर का लिंक निम्नाकिंत है :-
ट्रांसफार्मर से करंट लगने पर गौवंश की हूई मौत : मोहल्लेवासीयों में रोष, बिजली कंपनी को लिखा पत्र
https://vinayexpress.in/news/bkn-8112/