विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सृष्टि के एकमात्र प्रत्यक्ष आराध्य देव भगवान भास्कर का जन्मोत्सव कल 16 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जायेगा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलने वाली शोभायात्रा में निशुल्क वितरित किए जाने वाले विशेषांक जिसमे सूर्य पूजा पद्धति और सूर्य पूजा से लाभ से लाभ आरोग्य से लाभ की विधि बतलाई गई है भाई बंधू विशेषांक का विमोचन आज किया गया.
भाई बंधू चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया की अध्यक्षता में संपन्न विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा स्मन्यवयक श्री गजानंद शर्मा जी विशिष्ट अतिथि पार्षद अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचंद शर्मा थे.
अध्यक्षता करते हुए कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की सूर्य निरंतर चलायमान और सगुण ऊर्जा से भरे देव है इनकी नित्य पूजा और अर्चना आपको सदेव निरोग रखती है.मुख्य अतिथि श्री गजानंद शर्मा ने कहा की सृष्टि के देव भगवान सूर्य इस प्रकृति और संसार की प्राणवायु है इनके प्रकाश से संपूर्ण धरती पलवित होती है.
विशिष्ट अतिथि पार्षद दुलीचंद सेवग, पार्षद अनामिका शर्मा ने कहा की भगवान भास्कर की जानकारी से सजी ये पुस्तक सभी सनातन प्रेमियों के लिए उपयोगी है और पूजा पद्धति से सूर्य आराधना कैसे सरल सहज होती है ये बहुत बारीकी से बताया गया है. वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा, दुर्गादत भोजक ने कहा की सूर्य हमारे जीवन के लिए सबसे अधिक उपयोगी है इनके आध्यात्म और वैज्ञानिक दृष्टि से बहुत लाभ है.
भाजपा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष श्री नरसिंह सेवग ने सूर्य नमस्कार से लाभ बताते हुए सूर्य रथयात्रा में अधिकतम संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. विमोचन कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की 16 फरवरी को शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से सुबह 8 बजे रवाना होकर मुख्य मार्गो से होते हुए शाम 5 बजे पुनः लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी| लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, सूर्य हवन कथा का आयोजन होगा.
आभार सुमित सेवग ने ज्ञापित किया. भाई बंधू प्रबंधक अश्वनी शर्मा ने सभी को सूर्य दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया.