राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर में : संयुक्त निदेशक पशुपालन कार्यालय में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिले के लिए 26 मोबाइल यूनिट्स यूनिट्स का हुआ आवंटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा 536 मोबाइल वेटेरनरी इकाइयों के माध्यम से पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इन वाहनों के लोकार्पण के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम 24 फरवरी, 2024 शनिवार को जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, (ओटीएस ) में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता एवं पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के विशिष्ठ आतिथ्य में यह समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तर पर भी आयोजित होगा कार्यक्रम, दिखाई जाएगी हरी झंडी
जिला मुख्यालय पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कार्यालय में शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विधायक जेठानन्द व्यास की उपस्थिति में समानान्तर रूप से मोबाइल वेटेरनरी इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मोबाइल वेटेरनरी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ये वाहन शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित गन्तव्य स्थल पर जाएंगे। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ शिव प्रसाद जोशी ने बताया कि बीकानेर जिले के लिए 26 मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स का आवंटन किया गया है। इस योजना के तहत 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स के माध्यम से पशु चिकित्सा सुविधा का लाभ घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है।