विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर का एक शिष्टमंडल जोन. 1 बी. के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में आज सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जी से कहा कि गत माह सर्वसमाज के लिए मेघा शिविर में प्राप्त हुए सैंकड़ो आवेदनो को गृह विभाग ग्रुप(9) द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार EWS,मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु प्रकिया पूरी करने के ततपश्चात भी तहसील उपखण्ड कार्यालय स्तर पर आवश्यक कागजाद उपलब्ध करवाने के बावजूद भी अनर्गल व अनावश्यक आपत्तियां दर्ज कर ऊक्त आवेदन लौटाएं जाने के विरोध में विप्र सहित सर्वसमाजो के आवेदकों मे आकोश व्याप्त है इस सम्बंध में पूर्व में बीकानेर तहसीलदार,एसडीएम,जिला कलेक्टर सहित विभाग के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट करवाया लेकिन विभाग की हठ धर्मिता और उदासीनता के चलते छात्र – छात्राओं सहित सर्व समाज के लोगो मे युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार के नवसृजित पदों पर आवेदन करने में देरी हो रही है ।
मंत्री बी.डी.कल्ला ने विषय को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टर नमित मेहता,एडीएम अरुण प्रकाश,नगर निगम आयुक्त एच. ए. गौरी सहित प्रमुख अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों सहित अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि गृह विभाग ग्रुप(9) द्वारा जारी गाइड लाइन के अंतर्गत आवेदनों पर बेवजह आक्षेप नही लगाए त्वरित कार्यवाही करने हेतु कहा और श्री कल्ला ने विफा द्वारा किए जा रहे है सराहनीय कार्य हेतु प्रंशसा व्यक्त की ।
विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता बार कौंसिल सचिव सुखदेव व्यास के नेतृत्व में गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगेची में विप्र फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित शिविर में EWS प्रमाण पत्र,मूल निवासी प्रमाण पत्र हेतु सैंकड़ो आवेदन प्राप्त हुए ।
राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की प्रति श्रीमान जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत करते हुए कहा विफा ने गृहविभाग के अध्यादेश के आधार पर ही अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर ऑनलाइन प्रोसेस किया,संगठन की मांग है कि बेवजह आपत्ति न लगाकर साक्ष्यों की जांच कर प्रमाण पत्र जल्द जारी करवाएं ।
प्रतिनिधि मंडल में विफा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया,छगनलाल चूरा,जे.पी.कुलरिया,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत (मुक़सा),युवा महामंत्री हेमंत शर्मा,रामस्वरूप हर्ष,वासुदेव व्यास, प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश उपाध्याय,प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित विप्र बन्धु शामिल थे !!