पांच दिवसीय पुस्तक मेला सोमवार से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में पांच दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ सोमवार प्रातः 11.15 बजे किया जाएगा।
मंडल पुस्तकालय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में संभाग स्तरीय पुस्तक मेले के आयोजन के अन्तर्गत भाषा की शुद्धता एवं पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आमजन में पुस्तक पढ़ने की अभिरूचि विकसित करने के उद्देश्य से पाँच दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीकानेर के संभागीय प्रकाशकों द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में व्यक्तिगत लेखकों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों व साहित्यिक संस्थाओं जैसे राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर एवं राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़, राजस्थान राज्य अभिलेखागार, राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान एवं 25 प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के निदेशक डॉ. नितिन गोयल, डॉ. मदन केवलिया एवं अन्य साहित्यकार शामिल होंगे। पुस्तकालय अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इससे पुस्तकालय के नियमित पाठकगण सदस्यों को इस प्रदर्शनी से नई चेतना विकसित होगी। पुस्तक पढ़ने की ओर अग्रसर होगें। एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की साहित्यिक पुस्तकें जैसे (कविता संग्रह, कहानी संग्रह, उपन्यास, कथा संग्रह, बाल साहित्य) उपलब्ध होने पर पुस्तक चयन में आसानी रहेगी। यह कार्यक्रम पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष हॉल नं. 1 व हॉल नं. 2 में आयोजित किया जाएगा।