विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 15 वीं सब जुनियर बीकानेर जिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन, क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम के वुशू जिम हॉल में 29 से 1 मार्च तक सम्पन्न हुआ.
बीकानेर जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 22 स्कूलो के 106 खिलाड़ियों ने प्रतिभागीता की जिसमें राइजिंग स्टार स्कूल ने 65 पॉइंट के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया और फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के निशांत खजांची ने एक तरफ खेल का प्रदर्शन करते हुए बेस्ट फाइटर की ट्रॉफी जीती, साथ ही आकाश गुर्जर को बेस्ट कोच का अवार्ड दिया गया.
सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का स्टेट कैंप 4 मार्च से 7 मार्च तक डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम के वुशू जिम हॉल में आयोजित होगा जिसमें अंतिम चयनित प्रतिभागी अजमेर में 9 से 11 मार्च को आयोजित होने वाली 17 वी राजस्थान सब जुनियर बालक/बालिका स्टेट वुशू प्रतियोगिता में बीकानेर टीम की तरफ से खेलेगे.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अजय सिंह गहलोत, प्लेटफोर्म जज नबील खान, तकनीकी अधिकारियो में देवकिशन जालप, सुनील सियाग और जगदीश दान चारण,सानिया बिश्नोई ,खुशी सेनी, क्रतिका पारीक, रिषिराज मलिक, रिषभ जोशी , प्रीत बारासा और चीफ रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय जज गणेश कुमार हर्ष ने निभाई.