विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जस्सूसर गेट स्थित को-एज्यूकेशनल इंग्लिश मीडियम एस.डी.पी. मेमोरियल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में शनिवार को आर्टस एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजि हूई। इस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के निर्देशन में स्वयं द्वारा तैयार किये गए मॉडल्स को रखा ।इस प्रदर्शनी की अध्यक्षता प्रधानाचार्या पूजा पुरोहित ने की। इस दौरान केशव कुमार पुरोहित, सचिन सीमा पुरोहित का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी में कक्षा वर्ग के अनुसार कक्षा तीन से नौ वीं तक के विद्यार्थियों प्रथम, द्वितीय, व वृत्तीय पुरस्कार प्रदान किये गये तथा सभी छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए।
इस आयोजन के दौरान व्यवस्थापक रवि कुमार पुरोहित एवं अध्यापकों का मार्गदर्शन रहा.