अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता : तीसरे दिन कैरम और कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय खेल परिसर में छात्र एवं छात्राओं के लिए अंतर महाविद्यालय कैरम खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। निर्णायक समिति के डॉ एस डी व्यास ने बताया कि छात्र वर्ग में 6 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय, बीकानेर के छात्र प्रकाश जनागल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य प्रो दिग्विजय सिंह शेखावत ने विजेता छात्र खिलाड़ी को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस दौरान खेल प्रभारी श्रीमुख्तियार अली, खेल संयोजक डॉ रोहिताश्व चौधरी, प्रो श्यामा अग्रवाल एवं अपेक्स खेल समिति के डॉ संदीप यादव और विधि महाविद्यालय के डॉ किशन लाल उपस्थित रहे।
इसी क्रम में छात्राओं के लिए भी दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें चार महाविद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर, राजकीय कन्या महाविद्यालय कोलायत, राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगाशहर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर ने भाग लिया। फाइनल मैच में भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय की टीम विजेता रही।विजेता छात्रा खिलाड़ी को प्राचार्य ने प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।