विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानान्तरण आदेश जारी किया है । इस आदेश के तहत वरिष्ठ आरएएस अधिकारी अशोक कुमार असीजा को नगर निगम बीकानेर के आयुक्त पद पर लगाया गया है, पूर्व आयुक्त केसर लाल मीणा को अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार इससे पहले अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत थे।