प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में एक दिवसीय लेबोरेट्री अपडेट 2024 राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

200 से अधिक डॉक्टर्स ने लिया भाग, 60 से अधिक पीजी विद्यार्थियों ने पढ़े पेपर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनीकी अध्यक्षता में कॉलेज ऑडिटोरियम में रविवार को एक दिवसीय लेबोरेट्री अपडेट 2024 राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। डॉ. गुंजन सोनी सेमिनार में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया, डॉक्टर्स को कार्य ही पूजा की भावना से निंरतर अच्छा कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।

इस सेमिनार में 200 पैथोलॉजिस्ट बायोकैमिस्ट तथा माइक्रोबायलॉजिस्ट ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान में गुजरात से आए डॉ. अमित माहेश्वरी ने मशीनों द्वारा की जाने वाली जांचों कि त्रुटि कैसे रोकी जाए जिससे कि किसी भी मरीज को कोई गलत रिपोर्ट न मिले इसकी जानकारी दी। जयपुर से आए डॉ. योगेश गुप्ता ने जांचों के उच्च मानकों के बारे में बताया, तथ ये भी बताया कि एक लैब को किस तरह से उच्च स्तरीय लैब बना सकते है, मुंबई से आए जगदीश जोशी ने जांच से पहले होने वाली गलतियों को कैसे रोका जा सकें इस पर चर्चा की। हैदराबाद से आए संतोष कुमार के द्वारा आने वाली नवीन मशीनों की तकनीक के बारे में बताया, एस.पी. मेडिकल कॉलेज के मेडिकल ज्युरिस्ट डॉ. राजेन्द्र कुलहरी ने रिपोर्ट के संबंद्ध में होने वाले कानूनी प्रकरणों के बारे में चर्चा की।

इस आयोजन में कॉलेज के 60 पीजी छात्र-छात्राओं द्वारा पैथोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी तथा बायोकैमिस्ट्री विषयों से जुडे़ पेपर पढ़े गये। अंत में एस.पी. मेडिकल कॉलेज के बायोकैमेस्ट्रि विभाग के विभागाध्यक्ष तथा आयोजन समिति के सचिव डॉ. अनिता वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 इनका रहा विशेष सहयोग

एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय लेबोरेट्री 2024 सेमिनार के सफल संचालन की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसपी व्यास, उपाध्यक्ष डॉ. अंजली गुप्ता, वैज्ञानिक समिति के प्रमुख डॉ. अभिषेक बिन्नाणी, कोषाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा।