बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच की घोषणा के लिए बार एसोसिएशन ने किया केन्द्रीय कानून मंत्री का अभिनन्दन

विधि मंत्री ने एडवोकेट कॉन्फ्रेंस हॉल, चैम्बर एवं कॉम्पलेक्स की दी सौगात

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच की घोषणा किए जाने पर मंगलवार को बार एसोसिएशन द्वारा केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन नए कोर्ट परिसर के कांफ्रेंस हाल में किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चन्द्रचूड ने 9 मार्च को ई-कोर्ट फेज थ्री में बीकानेर को शामिल करने की घोषणा की थी।
केंद्रीय मंत्री और अन्य अतिथियों ने संविधान की प्रति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सभापति आर.के. दास गुप्ता, अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, सचिव भंवरलाल बिश्नोई, बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, गणेश चौधरी, मुमताज अली, बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ व सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री का साफा, शॉल, माला और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री देवेंद्र प्रकाश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित, किशन सांखला, रविकान्त वर्मा, संतनाथ योगी, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़ ने जिला न्यायाधीश का स्वागत किया।
इस दौरान बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों द्वारा कोषाध्यक्ष जगदीश सेवग के अगुवाई में 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया।
बार एसोसिएशन के सभापति वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. दास गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया।
श्री गुप्ता ने हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना के लिए बीकानेर के वकीलों के प्रयासों के बारे में बताया और केन्द्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सी.जे.आई. द्वारा वर्चुअल बैंच की घोषणा करना बीकानेर के लिए ऐतिहासिक कदम है।
केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री ने कहा कि विधि के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारतवर्ष एवं बीकानेर में विशेष सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
विधि एवं न्याय मंत्री ने बार के लिए ढाई करोड़ की लागत से एडवोकेट कॉन्फ्रेंस हॉल / सेमिनार हॉल का निर्माण, नई कोर्ट परिसर में 72 नये चैम्बर्स हेतु बजट स्वीकृत करवाने की घोषणा की। साथ ही अधिक्ताओं को जल्द ही इंश्योरेन्स कवर प्रदान करने के साथ न्यायाधिकारी वर्ग के लिए मल्टी स्टोरी आवासीय परिसर की घोषणा की।
धन्यवाद भाषण में बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने केन्द्रीय मंत्री द्वारा बीकानेर को दी गई सौगातों एवं सेन्ट्रल नोटेरी, भारत सरकार में बीकानेर के समस्त अधिवक्ताओं को नोटेरी नियुक्त करवाने हेतु आभार जताया।
 कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा ने किया। एडवोकेट असद रजा भाटी, डॉ. अशोक भाटी ने इसमें सहयोग किया।
समारोह में रवि भाटी, रूपेन्द्र सिंह, फूलचन्द चौधरी, प्रेम बिश्नोई, हेमन्त सिंह चौहान, शीला राम बिश्नोई नोखा, धन्ने सिंह, बच्छराज कोठारी, सतपाल सहू, हरिनारायण सारस्वत, जगदीश शर्मा, संतोष जोशी, दाऊलाल पुरोहित, घनश्याम ओझा, बृजरतन व्यास, सुरेन्द्र पुरोहित, डॉ. अशोक भाटी, अनिल सोनी, अविनाश व्यास, ओम हर्ष, सतपाल सिंह शेखावत, बिहारी सिंह राठौड़, कमल नारायण पुरोहित, निमेश् सुथार, सुरेश शर्मा, दिनेश गहलोत, विमला सुरोलिया, महावीर शर्मा, सुनीता हाटिला, आशा भाटी, रोशन आरा, लालचन्द सुथार, सुनीता दीक्षित, कुन्दन व्यास, जितेन्द्र बिश्नोई, मधुबाल मंगे, शकीना खान, असद रजा भाटी, हेमाराम जाखड़, कौशल सांखला, अवनिश हर्ष, रामकिशन कड़वासरा, श्रवण जनागल, राजेंद्र नायक, जोगिन्द्र जोईया, सुखराम दावा, घनश्याम जनागल, लेखराज नायक, सलावत खान, धर्मेन्द्र वर्मा धन्नाराम सुथार अंजू सांचान आनन्द बजाज शिवपाल सिंह सियाणा मिलाप धत्तरवाल, रामेश्वर बिश्नोई, जयचन्द सारस्वत, चतुर्भुज सारस्वत, गणेश टाक, नवनीत नारायण व्यास, हरीश ओझा, मनीष गौड, रज्जाक समेजा, संजय खान, हरीश तंवर, अशोक प्रजापत, राजेन्द्र कुमार नायक, अजय ओझा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे