विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों व आमजन को ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसमें 170 मतदाताओं ने मॉक पोल किया। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के 35 विद्यार्थियों व नागरिकों ने ईवीएम से मतदान का अभ्यास किया। एसएलएमटी सुरेन्द्र राठी ने विद्यार्थियों को अपने परिवार और समाज के लोगों को जागरूक करने लिए प्रेरित किया। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संगीता सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। अमित बंसल ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान 39 विद्यार्थियों ने मॉक पोल कर चुनाव प्रणाली को समझा। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 48 विद्यार्थियों ने वोट देकर चुनाव प्रणाली को समझा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्या मोनिका गोदारा ने 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 48 विद्यार्थियों ने वोट डालकर ईवीएम की कार्यप्रणाली समझी। एमडीवी प्रभारी हीरालाल ने स्वीप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों और आम नागरिकों को जागरूक किया और अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्वीप के सहप्रभारी दीपक नारायण व्यास, राजेन्द्र रैगर एवं जगदीश सहारण उपस्थित रहे।