विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को पूनरासर में जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण और सफाई से जुड़ी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं। जिनके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के नियमित दौरे करें और प्रयास करें कि समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर ही हो जाएं। समस्या जिला या राज्य स्तर पर समाधान योग्य हो, तो तत्काल संबंधित स्तर पर समन्वय किया जाए। जिससे ग्रामीणों को अधिक से अधिक राहत मिल सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्राम और ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई की जाए। इसमें सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। इन जनसुनवाईयों का अधिक से अधिक लाभ आमजन को मिले, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि नहरबंदी और गर्मी के मौसम के मद्देनजर पानी का उपयोग मितव्ययता से करें। जलदाय विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के सतत सम्पर्क में रहें। जिला कलक्टर ने कहा कि पूनरासर ऐतिहासिक गांव है। यहां प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं। इसके मद्देनजर यहां समूचे गांव में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण भी किया। विद्यार्थियों से षिक्षण संबंधी फीडबैक लिया और अध्यापकों को निर्देष दिए कि नियमित कक्षाओं में रहें। स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार भी साथ रहे।