सस्टेनेबल डेवलपमेंट व उर्जा संरक्षण ही देश का भविष्य : प्रो. साथंस

ईसीबी में ““लाइफ साईकल एनालिसिस फॉर सस्टेनेबिलिटी” विषयक पांच दिवसीय का शोर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स का हुआ आगाज, 300 से अधिक प्रतिभागियों व शोधार्थियों की रही भागीदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर l इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के मैकेनिकल विभाग द्वारा “एडवांसमेंट इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग फॉर सस्टेनेबिलिटी” विषयक पांच दिवसीय शोर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स का आगाज हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के प्रो. साथंस ने अक्षय ऊर्जा के परिपेक्ष में बताया कि इसके विकास ने भारत में ऊर्जा के व्यवसाय को बदल दिया है, अक्षय उर्जा ने देश में ऊर्जा उत्पादन और उपभोग का लोकतंत्रीकरण किया हैI कार्यक्रम में दुसरे सत्र के प्रमुख वक्ता इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो.संजय अग्रवाल ने फोटोवोल्टाइक थर्मल एवं थर्मोइलेक्ट्रिक कलेक्टर के. उन्होंने बताया कि पीवीटी तकनीक से ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचा सकते हैं. उन्होंने इसके डिज़ाइन एवं कार्य के बारे में भी विस्तार से बताया ।

ईसीबी प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया की ईसीबी परिसर को सोलर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. महाविद्यालय के टेक्विप कोऑर्डिनेटर एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग विनिर्माण, कंप्यूटर-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग व डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया की ट्रेनिंग के पहले दिन देश भर के 300 प्रतिभागियों व शोधार्थियों की भागीदारी रही. विभागाध्यक्ष डॉ सीएस राजोरिया ने बताया कि टिकाऊ डिजाइन का उद्देश्य नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव को पूरी तरह से कुशल, संवेदनशील डिजाइन के माध्यम से समाप्त करना है व उद्योगों की आवश्यकता है I संचालक डॉ रवि कुमार ने ट्रेनिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, विशषज्ञों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया आने वाले दिनों के बारे में जानकारी दीI