विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सफाई को लेकर आ रही शिकायत के त्वरित समाधान हेतु उदयपुर मेडिकल कॉलेज मे कार्यरत सिस्टम को लागू करते हूए आई टी के सहयोग से एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में भी एक नवीन कदम उठाया है, प्राचार्य डॉ. सोनी के आदेश पर पीबीएम अस्पताल के प्रत्येक आवश्यक स्थान एवं शोचालय के बाहर एक क्यूआर कोड लगा हुआ बोर्ड लगाया गया है ।
मरीज एवं उनके परिजनों को चिकित्सालय परिसर सहित शौचालय साफ नहीं लगे या गंदगी दिखे तो वें तुरंत फोटो लेकर क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर गंदगी के फोटो अपलोड कर पाएगें । ये सभी फोटो कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित संफाई कर्मी तक पहूचेंगें ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारी तुरंत संबंधित स्थान जाकर सफाई करके आएगा। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को आरे अधिक सुदृढ़ करने वप्रोपर मोनिटरिंग करने के लिए तकनीक की सहायता से एक नवीन कदम उठाया जा रहा है। साथ ही पीबीएम परिसर मे आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।