विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.धुलंडी के अवसर पर रविवार को जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों, पत्रकारों और स्टाफ सदस्यों को गुलाल लगाई।
इस दौरान लोक कलाकार बाबूलाल छंगाणी और उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। जिला कलेक्टर ने चंग पर थाप लगाई और गीत भी गुनगुनाए। उन्होंने बीकानेर की संस्कृति और यहां के तीज त्योहारों को अत्यंत विशिष्ट बताया और कहा कि होली का त्योहार देश भर में विशेष पहचान रखता है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दूलीचंद मीणा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला, मोहम्मद रियाज, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना, जिला परिषद के लेक को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।