शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को भी आयोजित हुई स्वीप गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूकता के मद्देनजर स्कूलों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां मंगलवार को भी आयोजित हुई।

इस दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों और कार्मिकों ने आदर्श आचार संहिता की पालना से जुड़े बिंदुओं के बारे में जाना-समझा और दूसरों को भी जानकारी दी।विद्यार्थियों ने वॉल बैनर पर मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे, संदेश, विचार, चित्र, कार्टून बनाए। कार्मिकों ने सी- विजिल, वोटर हेल्प लाईन, टोल फ्री नम्बर 1950, ई-टूल्स के बारे में समझा। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल प्रभारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिदासरिया, नोखा में बालिकाओं ने मतदान हेतु प्रेरित करने वाले संदेश, चित्रों के माध्यम से उकेरे और उन्होंने इनका प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा गांव में लोकसभा चुनाव में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ ली एवं दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करने का भरोसा जताया। सेठ भैंरुदान चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर में सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया। जहां सेल्फी खिंचवाने वालों में होड़ा-होड़ लगी रही। दूसरी तरफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेसलसर नोखा, राजकीय रावतमल बोथरा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा शहर, एल बी दम्माणी इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थुसर बास एवं पन्द्रह नम्बर स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संलुडिया, नोखा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका गजनेर में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों को रंगोलिया के माध्यम से उकेरा और आकर्षक रंगोलिया बनाई जो सबके आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में लगाए वॉल बैनर में निर्वाचन से जुड़े स्लोगन और चित्र बनाए तथा निर्वाचन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।