बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने आज अपना नामांकन किया दाखिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे श्री गोविंदराम मेघवाल के साथ वरिष्ठ नेता बुलाकी दास कल्ला, विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, वरिष्ठ नेता मंगलाराम गोदारा, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिसनाराम सियाग साथ थे
इसके बाद नामांकन सभा स्थानीय सादुल क्लब में आहूत हुई जहा बड़ी भरी संख्या में हजारों की भीड़ में आठों विधानसभा के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, और आमजनता ने गोविंदराम के साथ जोश के साथ जीत की हुंकार भरी.

नामांकन सभा में राजनेतिक दुराभाव का शिकार होकर तीनों वरिष्ठ नेता तय समय से देर से पहुंचे लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजन डोटासरा, गहलोत, और रंधावा के लिए मैदान में डटा रहा.

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नामांकन सभा में कहा की भाजपा इस गफलत में रहती है की डरा धमकाकर और कांग्रेस के शासन के जनकल्याण कार्यों को बंद करके वो जनता से वोट मांगना चाहती है लेकिन जनता समझदार है वो भाजपा की चाल को समझ गई है और आज की सभा इस बता का प्रमाण है की बीकानेर की लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार देहली संसद में जाएगा | गहलोत ने कहा की आज देश का माहोल खराब है और आप यकीन मानिए जनता भी भाजपा की गलत नीतियों को पहंचन गई है और देश भर में प्रजातंत्र को बचाने के लिए इंडिया को देश वासी वोट देने जा रहे है बीकानेर चुरू झुंझनू, नागौर, गंगानगर, जोधपुर, सहित राजस्थान के अधिकतम लोकसभा में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए गहलोत ने कहा की आप लोग 19 तारिख तक मोर्चा संभाल लो लापरवाही मत करना और मौका अच्छा है हम भाजपा को सबक सिखाने में कामयाब होंगे बीकानेर जीत सुनिश्चित है बस इसे कितने बड़ी संख्या में तब्दील करते हो वो आप पर निर्भर करता है

प्रभारी महासचिव श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा की आने वाला वक्त बहुत अधिक खराब है ये चुनाव किसी पार्टी या प्रत्याशी का नही ये चुनाव भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को बचाने का चुनाव है यह अघोषित आपातकाल के खिलाफ अपने हक हाकुक की लड़ाई का चुनाव है बड़ी मुस्तेदी से हमको ये चुनाव जीतना ही है

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में संबोधित करते हुए कहा की आप लोग किस तरह का सांसद चाहते है जो पापड़ बेचना जानता हो या जो जनता की बात कों सांसद के रूप में संसद में बोलना जानता हो जनता के लिए लड़ना जानता हो तब भीड़ में से एक स्वर में आवाज आई की जनता के लिए लड़ने वाला भज गोविंद गोविंद गोपाला , तब डोटासरा बोले की इस बार जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है अपने स्वभाव के मुताबिक डोटासरा बोले की म्हाने कई लोग केवे की गोविंद जी इत खुला ना बोलिया करो भाजपा के खिलाफ जांच आ जावेली, ईडी सीबीआई री तो में बोलियो की कांग्रेस का सच्चा सिपाही हा अंग्रेजो सु कोनी डरया ए ही के, जनता की नब्ज भापते हुए डोटासरा ने कहा की जो कांग्रेस के लिए कार्य नही कर सकता अपनी छुट्टी मानना और जो कार्य करेगा उसके लिए डोटासरा और शीर्ष नेतृत्व अपना खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेगा, अबकाले थे बीकानेर सु ई 15 साल रो कुशासन का मोरिया बोला दयो फेर अपा सगला 4 जून ने खूब धमाल करसिया और गुलाल उछालसिया

गोविंदराम मेघवाल ने अपना संबोधन देते हुए कहा की आठों विधानसभा से आई ये जनता इस बात का प्रमाण है की भाजपा के शासन से जनता अब निजात चाहती है और जो हालात देश में भाजपा ने बनाए है जिस रास्ते पर चलकर ये बाबा साहेब के बनाए सविधान की धज्जियां उड़ाते हुए उसे बदलना चाहती है उसी को ध्यान में रखते हुए सविधान में विश्वास रखने वाली प्रजातंत्र को बचाने के लिए देश की विभिन्न पार्टियों ने इंडिया गठबंधन का निर्माण किया और जब से इंडिया नाम आया है तब से भाजपा की नींद उड़ गई है और आप भरोसा रखिए इस बार देहली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और हम बीकानेर से भी जीत के परचम लहराएंगे

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की नामांकन सभा को बुलाकीदास कल्ला, सुशीला डूडी, भवर सिंह भाटी, सालेह मोहमाद, मंगलाराम गोदारा, शिमला नायक, डॉ राजेंद्र मुंड, गिरधारी महिया, मोडाराम मेघवाल, मदन गोपाल मेघवाल, महेंद्र गहलोत, लक्ष्मण कड़वासरा, बिसनाराम सियाग, यशपाल गहलोत, गजेंद्र सिंह सांखला, जिया उर रहमान आरिफ, सरिता चौहान, गणपतराम विश्नोई, सहित बड़ी संख्या में प्रमुख कांग्रेस जनों ने संबोधित किया