विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । शिक्षण संस्थानों में स्वीप गतिविधियां परवान पर हैं। गुरुवार को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां हुई। शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा ने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश को पोस्टर पर उकेरे और रैली के माध्यम से आसपास के लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम, 85 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ जनों के लिए होम वोटिंग आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोलिया बनाकर टोल फ्री नंबर 1950, अंग्रेजी अक्षर स्वीप के साथ कई तरह के जागरूकता संदेश भी रंग-बिरंगे रंगों के माध्यम से उकेरे । बोड़ा ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के बारे में बताया और निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली और स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति अपने अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया। बोड़ा ने बताया कि गुरुवार को राजकीय बाबा भीमराव अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबू बारी, बीकानेर बॉयज स्कूल, मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, एन डी मॉडर्न स्कूल, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरलीधर कॉलोनी, चक श्रीविजयसिंहपुरा, लूणकरणसर, डेली तलाई, कोटड़ा जोड़बीड़, झझु, खारिया बास, चारणवाला, गढियाला और ग्रांधी आदि क्षेत्रों के विद्यालयों में कई तरह की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम हुए। इनमें स्कूलों के स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
देखें फोटोज :