जेएस सर क्लासेज में फिजिक्स का नीट यूजी फाउण्डेशन बैच 4 अप्रेल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में नीट की तैयारी करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के लिए फिजिक्स विषय को आसान बनाकर सैकड़ो बच्चों का चयन करवाने वाले जगदीश सेवग (जे.एस.) सर द्वारा कक्षा 11वीं के लिए नया बैच दिनांक 4 अप्रेल से शुरू किया जा रहा है। जे.एस. सर का यह बैच जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित 4 ई सेक्टर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में सांय 5 बजकर 10 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक लगाया जाएगा। कक्षा ग्यारवी में आए विद्यार्थियां के लिए यह विशेष फाउण्डेशन बैच होगा जहां फिजिक्स विषय का अध्यापन एक दम बारिकी से करवाया जाएगा, जगदीश सर का मानना है कि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब उनके भविष्य में सपने वास्तविकता में तब्दिल हो पाएगें , इसलिए थिंक ऑब्जर्व तथा परफॉर्म की धारणा को आत्मसात करते हुए विद्यार्थी इस बैच को ज्वॉइन कर अपने लिए फिजिक्स को आसान बना सकते है।
नीट/जेईई विद्यार्थियों को 14 वर्ष से पढ़ाने का अनुभव रखने वाले जगदीश सर की क्लासेज में फिजिक्स की तैयारी करने के लिए 8233144643 तथा 6375349853 नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जगदीश सर द्वारा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है साथ ही नियमित डाउट क्लासेज और टैस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों का दैनिक मुल्यांकन किया जाता है, इसी के साथ प्रत्येक अभिभावक को उनके बच्चे की स्टडी रिपोर्ट समय समय पर उपलब्ध करवायी जाती है।