विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने आज दूसरे दिन अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आमजन से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने 3 केडी घड़साना,ग्राम 12 एमएलडी,9पीएसडी,5पीएसडी,100डीओएल,7केएनडी,12केएनडी,8केएनडी,13डीओएल,एक एसकेएम सहित अनेक गांवों का तूफानी दौरा को कांग्रेस को जीताने की अपील की। इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि जनतंत्र और लोकतंत्र को अगर हमें जिंदा रखना है तो सामंती और अहंकारी विचारधारा वाले सत्ता में बैठे लोगों को पराजित करने होगा। तब जाकर संविधान बचेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान की रक्षा की लड़ाई है लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अपने मत का उपयोग कर कांग्रेस को विजय दिलाये। स्थानीय विधायक शिमला नायक ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 साल-अन्याय काल के रहे हैं। भाजपा राज में गरीब-मजदूर, किसान, युवा, महिला समेत हर वर्ग परेशान है। कोई अपना हक मांगे तो ये दमनकारी सरकार उसे कुचलने को तैयार रहती है।अब तो बात लोकतंत्र और संविधान को ख़त्म करने तक जा पहुंची है। साथियों बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान की रक्षा के लिए आगे आइये और अपने मत की ताकत से अहंकारियों को जवाब दीजिये। उपस्थित वक्ताओं ने आमजन से संवाद कर आगामी चुनाव में बैलेट नं.3 पर हाथ के निशान वाला बटन दबाकर कांग्रेस को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करने का निवेदन किया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव श्रीमती रामा देवी जी बावरी,सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन जी डागला,प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश इंदलिया,जिला परिषद सदस्य बंशीलाल,सुरेन्द्र पारीक,रावला के पंस सदस्य दलीप मेघवाल,राजू जाट,सत्यप्रकाश सियाग,ब्लॉक अध्यक्ष घड़साना दिलीप चोटिया,प्रवक्ता बिट्टू कटारिया,मंडल अध्यक्ष रावला रामेश्वर बाबल,खानूवाली सरपंच श्रवण पूनिया,डायरेक्टर जोराराम,सरपंच प्रतिनिधि गुरूसेवक सिंह, सहित अनेक जने उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल की ओर से अभिनंदन कर जीत का आशीर्वाद दिया।