श्रीडूंगरगढ़ में गूंजे मतदाता जागरूकता संदेश, रैली निकालकर किया मतदान हेतु प्रेरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. स्वीप गतिविधियों के तहत श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत उदरासर में रैली आयोजित कर मतदान का संदेश दिया गया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नायब तहसीलदार विनोद कुमार कड़वासरा, महावीर राम गोस्वामी, किशनाराम गोदारा उदरासर सहित उपखण्ड कार्यालय की निर्वाचन शाखा की टीम ने आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं को मतदान की शपथ दिलवाई। साथ ही ग्रामीणों को 19 अप्रैल को होने लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली में ऊँटों की यात्रा निकाली गई। उपखण्ड अधिकारी ने रैली को आथूना बास गुवाड़ से रवाना किया। इस यात्रा में मतदान हेतु प्रेरित करते हुए राउमावि उदरासर के विद्यार्थियों ने बीएलओ दुलदास और अध्यापक श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व आमजन को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। यात्रा में आमजन, निर्वाचन शाखा के कार्मिकों और महिलाओं की भागीदारी रही। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए अगुणा बास गुवाड़ में समाप्त हुई। जहाँ उपखण्ड अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलवाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार उपखण्ड श्रीडूंगरगढ़ विनोद कुमार कड़वासरा ने लोकतंत्र के इस पावन पर्व में सभी मतदाताओं को शामिल होने का आह्वान किया।नायब तहसीलदार महावीर राम गोस्वामी ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार शर्मा ने किया। उपखण्ड कार्यालय निर्वाचन शाखा से मुकेश कुमार झरवाल, नौरत मल शर्मा , सहीराम भांभू, ओमप्रकाश सारण, लीलाराम मीणा, मोहम्मद आरिफ, मदन मेहरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।