लोकसभा आम चुनाव: सात और 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर होंगे ‘आओ बूथ चले’ अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर 7 और 14 अप्रैल को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में ‘आओ बूथ चले’ अभियान का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि लोक सभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मतदान केन्द्रों पर मदाता परिवारों को मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा। वोटर लिस्ट में नाम और मतदान क्रमांक की जानकारी दी जाएगी। वोटर हैल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप और नो योर कैंडिडेट ऐप के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान दिवस के अवसर पर मतदान केन्द्रों में पेयजल, बैठक और छाया आदि सुविधाओं तथा मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हैल्प डेस्क गठित किए जाने की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेष योग्यजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वोलेंटियर्स की नियुक्ति, रैम्प, व्हील चेयर्स और परिवहन सुविधा की जानकारी तथा इन्हें प्राथमिकता से मतदान की सुविधा के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 7 से 10 बजे तक हैप्पी अवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार नव विवाहित वर-वधू, तीन पीढ़ियों के मतदाताओं की मतदान पश्चात् सेल्फी को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेष दिया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में आओ बूथ चले अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए हैं।