विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज विप्र आक्सीजन बैंक स्थापित

 विप्र फाउंडेशन द्वारा पूरे देश मे 108 बीकानेर जोन में 11 व बीकानेर के लिए 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटटर आमजन को निःशुल्क समर्पित 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। ब्राह्मण समुदाय के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन 1 बी के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में 40 (25+15) से अधिक स्थानों पर विप्र ऑक्सीजन बैंक की स्थापना व संचालन किया जा रहा है – देश भर में विप्र फाउंडेशन द्वारा सांसो की सहायता की मुहिम में अपना सहयोग देते हुए विप्र फाउंडेशन बीकानेर ने भी आज विप्र ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर मेडिकल ग्रेड कंसेंट्रेटर का सहयोग दिया और मशीन का अनावरण एवं लोकार्पण किया।

विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया गजनेर रोड स्थित पंडित जी पंम्प पर आयोजित समारोह में विफा प्रज्ञा परिषद के मानद सदस्य मधु आचार्य,राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक,प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित,प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा,नारायण पारीक,आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक की गरिमामय उपस्थिति रही ।

राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक ने कहा कि विप्र फाउंडेशन द्वारा इस संकट के दौर में पूरे देशभर में 108, बीकानेर जोन में 11 व बीकानेर शहर के लिए 2 के ऑक्सीजन कंस्ट्रेटटर आमजन को निःशुल्क समर्पित किए गए है जिसका संचालन स्थानीयों इकाइयों द्वारा किया जाएगा !!

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा द्वारा गत वर्ष कोरोना पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निर्वहन करने के पश्चात इस वर्ष दूसरी लहर में पुनः सीमित संसाधनों के उपरान्त जो कार्य किये जा रहे हैं, वे अकल्पनीय हैं। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा अनेक सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने में लगा है निरन्तर रूप से सेनेटाइजर,मास्क सहित आयुर्वेदिक काढ़े जैसे अनेको सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहे है ।

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया बीकानेर इकाई की विप्र ऑक्सीजन बैंक प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए निरंतर निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध करवाने हेतु विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास (9928511766) को निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।

विफा व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सचिव छोटूलाल चुरा,केसी ओझा,सीमा पारीक,मधु शर्मा महामंत्री नारायण पारीक के नेतृत्व में गक्त लोकडाउन्न से लगातार बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर काढ़ा वितरण के साथ साथ सभी नागरिकों से सरकारी गाइड लाइन की पूर्ण पालना करने की समझाइश की जा रही है आज इसी कड़ी में वैध मघाराम कलोनी सहित आस – पास क्षेत्र में आयुर्वेद काढ़े का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य,महिला प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल, महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत (मुक़सा),महामंत्री हेमंत शर्मा,महिला उपाध्यक्ष सरला पारीक,सहसचिव विजय लक्ष्मी पारीक,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,सुभाष पुरोहित,इंजीनियर वीरेंद्रसिंह राजपुरोहित,प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, कर्मचारी नेता मनीष विधानी,राजकुमार पारीक,राजेन्द्र कुमार चांडक,पुनीत शर्मा,आदि ने कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।