केंद्रीय कारागार में चिकित्सा शिविर आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्रीय कारागृह में पुरुष बंदी सुधार गृह में कैंसर चिकित्सक डॉ. सीताराम महरिया की अगुवाई में शुक्रवार को केंसर डिटेक्शन वैन पहुंची। शिविर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जिसमे 38 कैदियों की जांच की गई। इनमें 10 कैदियों को हाई सेंटर बीकानेर ओंकॉलजी जांच के लिए बुलाया गया। शिविर में गले की जांच, एक्सरे, बीपी व शुगर, एफएनएसी सहित कई प्रकार की जांचें की गई। इस दौरान डॉ. प्रिया टावरी, डॉ सलोनी, वैन प्रभारी कृष्ण कुमार सिहाग, नर्सिंग ऑफिसर निहारिका गहलोत, तरुण कुमार व रेडियोग्राफर दीपमाला गहलोत, रेडियोग्राफर गंगा गोयल ने सेवाएं दी। इस दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के निर्देशानुसार जेल कैंप प्रभारी डॉ संजय गर्ग, डॉ प्रकाश दैया, जेलर सूरज सोनी, रामदेव लैब टेक्नीशियन आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।