श्रम, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा युवा संवाद व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  लोकसभा आमचुनाव के जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को श्रम, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा युवा संवाद व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।रोजगार विभाग के उप-निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि बीकानेर, कोलायत एवं नोखा स्थित राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के केन्द्रों पर युवाओं से संवाद किया गया। उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ दिलाई गई तथा वोटर हेल्प लाईन एप्प के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 200 युवाओं की भागीदारी रही। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक विवेक सुथार द्वारा केन्द्रों पर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को मतदान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका समझाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार एवं श्रम निरीक्षक नेहा बिश्नोई द्वारा एग्रो इन्डस्ट्री, रानीबाजार, बीकानेर तथा एस.आर.जी. इंसुलेटर प्रा.लि.,उदासर में श्रमिकों को सीविजिल एप्प, हेल्पलाईननम्बर 1950 तथा मतदाता हेल्पलाईन एप्प की जानकारी दी गई।इन औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों से संवाद करके उन्हें शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया जिसमें लगभग 300 श्रमिकों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई।