विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। । जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने रविवार को होम वोटिंग प्रकिया का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामपुरा बस्ती की गली नंबर 2 में पहुंचकर चुनाव दल द्वारा करवाई जा रही होम वोटिंग का अवलोकन किया और मतदान कार्मिकों को चुनाव आयोग की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए एस ओ पी की पूरी पालना करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बात कर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता निश्चित होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधा का लाभ प्राप्त करें।
होम वोटिंग के माध्यम से मतदान करने पर मतदाता अंजना कंवर ने खुशी व्यक्त करते हुए चुनाव दल व अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह अनूठी पहल उन जैसे मतदाताओं के प्रति आयोग की संवेदनशीलता को प्रकट करती है। इससे प्रत्येक नागरिक की लोकतंत्र में आस्था और मजबूत हो सकेगी।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकरी बीकानेर कविता गोदारा भी मौजूद रही।
फैसिलिटेशन केंद्र का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पोस्टल बैलट के लिए स्थापित किए गए फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आरएसी, पुलिस के जवान तथा निर्वाचन कार्यो में नियुक्त कार्मिकों के पोस्टल बैलट के माध्यम से की जा रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में नियोजित प्रत्येक कार्मिक को मतदान का अवसर मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
वृष्णि ने डूंगर महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम के लिए आयोजित हो रहे द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक चुनाव कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ संपादित करें। कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान प्रकिया को भली भांति समझकर निर्वाचन विभाग के मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया संपादित करें। इसी श्रृंखला में मतदान अधिकारी द्वितीय तथा तृतीय के प्रशिक्षण सोमवार से आयोजित होंगे। इस दौरान कोषाधिकारी धीरज जोशी, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ वाई बी माथुर, डॉ विपिन सैनी, समिंदर सक्सेना सहित अन्य ट्रेनर्स मौजूद रहे।