व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षकों ने देखा एकीकृत नियंत्रण कक्ष

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक श्री अजीत कुमार और श्री अंकुश एस. ने नगर विकास न्यास में संचालित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया नियंत्रण कक्ष द्वारा प्रिंट, सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज मॉनिटरिंग, मीडिया के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की मॉनिटरिंग सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि मीडिया सेल द्वारा इस मॉनिटरिंग को और अधिक सघन किया जाए। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने उन्हें नियंत्रण कक्ष की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने सी-विजिल सेल, एमसीसी, नियंत्रण कक्ष और शिकायत प्रकोष्ठ का जायजा भी लिया। इस दौरान डीएलआर चंद्र शेखर व्यास, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।