विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला परिषद में मंगलवार को बैठक हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने इसकी अध्यक्षता की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।निर्वाचन तक निजी विद्यालय विभिन्न माध्यमों से विद्यार्थियों के अभिभावकों और आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें।प्राईवेट स्कूल्स के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसमें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वीप जागरूकता के प्रयास होंगे। स्वीप प्रभारी ने स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां करवाने, प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने, प्रार्थना सभाओं में चुनाव से संबंधित जानकारी देने की बात कही।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) महेंद्र शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, सहायक निदेशक भैरूसिंह, प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के जिलाध्यक्ष राजेश रंगा, स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन के अध्यक्ष कोडाराम भादू एवं प्रवक्ता शैलेष भादाणी, कोलायत ब्लाक के प्रतिनिधि खींयाराम सैन तथा लोकेश कुमार मोदी इत्यादि ने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत कर अधिक से अधिक मतदान हेतु भरसक कोशिश हेतु संकल्प लिया।